राम लला के आगमन पर भव्य शोभायात्रा में झूमे भक्तजन - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

राम लला के आगमन पर भव्य शोभायात्रा में झूमे भक्तजन

राम लला के आगमन पर भव्य शोभायात्रा में झूमे भक्तजन



अयोध्या : जब समूचा विश्व जी राम मंदिर के लिए टकटकी लगाए हुए अयोध्या नगरी की ओर देख रहा था तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई तब राष्ट्रवादी विचारक आध्यात्मिक गुरु परमपूज्य श्री गुरु पवन जी भी अयोध्या नगरी के इसी दिव्य प्रांगण में इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। पूज्य गुरु जी के निर्देशन में आज पावन चिंतन धारा आश्रम में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूजन पर अयोध्या से लाइव प्रसारण देखा और इस अवसर पर श्रीराम, माँ सीता एवं श्री हनुमानजी का पूजन किया गया और उसके पश्चात मुरादनगर के हिसाली गांव में एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दूर-दूर से साधक एकत्रित हुए और साथ ही हिसाली गांव वासी बहुत ही उत्साहित हो सम्मिलित हुए। शोभायात्रा में आश्रम की सचिव और परमपूज्य गुरु मां डॉक्टर कविता अस्थाना जी ने भी पदयात्रा की।
 गांव में बहुत से स्थानों पर इस शोभायात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया। जिसमें शोभायात्रा में चल रहे साधकों के लिए भंडारे, चाय तथा दूध आदि की व्यवस्था भी की गई। बहुत से मधुर राम भजनों पर साधक राम मस्ती में थिरकते रहे। यात्रा में हिसाली गांव के प्रधान राहुल सेन तथा अन्य गणमान्यों सहित अनेक आश्रम सदस्य भी सम्मिलित हुए।

Pages