थाना जेवर पुलिस द्वारा मारपीट करने तथा फायरिंग करने के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर : दिनांक 22/01/2024 को वादी ने थाना हाजा उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त 1.उधम सिंह पुत्र ललित 2. सागर पुत्र ललित 3. रोहित उर्फ कबीर पुत्र मनवीर उर्फ भौली 4. आशीष पुत्र जगवीर उर्फ शैलानी निवासीगण ग्राम लौदोना थाना जेवर गौतम बुद्ध नगर के द्वारा वादी व वादी की पत्नी के साथ रास्ते मे साइड न देने को लेकर मारपीट करना गाली गलौच करना व ऊधम सिंह, सागर व रोहित द्वारा जान से मारने की नियत से तमंचे के द्वारा फायर करने के संम्बन्ध मे लाकर दाखिल किया । जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 17/2024 धारा 323/504/307 भादवि पंजीकृत किया गया है।
तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 22/01/2024 को थाना जेवर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण सागर पुत्र ललित नि0 लोदोना थाना जेवर गौतमबुद्धनगर व प्रकाश में आये अभियुक्त नितिन पुत्र जयप्रकाश नि0 लोदोना थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को झाझर रोड नगलिया कट के पास कस्बा जहांगीरपुर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा , कारतूस बरामद किया गया है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।