आगामी गणतन्त्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना सेक्टर 24 पुलिस फोर्स, बीडीडीएस टीम, डॉग स्क्वायड व एलआईयू टीम के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया
गौतमबुद्धनगर: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आगामी गणतन्त्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंतर्गत लॉजिक्स मॉल, सिटी सेन्टर मैट्रो स्टेशन पर श्री शिवहरि मीणा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, श्री हरीश चन्दर अपर पुलिस आयुक्त/डीसीपी नोएडा, श्री अनिल कुमार डीसीपी यातायात व थाना सेक्टर 24 पुलिस फोर्स, बीडीडीएस टीम, डॉग स्क्वायड व एलआईयू टीम के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा मॉल के स्टॉफ को सतर्कतापूर्वक डयूटी करने व संदिग्ध लगने वाले व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।