पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य
थाना कासना पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया भारी मात्रा में सामान (कीमत करीब 03 लाख 50 हजार रूपये) व 50 हजार रूपये नगद तथा 01 कार आई-10 बरामद
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 25.12.2023 को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के घर में घुसकर चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कासना पर मु0अ0सं0 293/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 22.01.2024 को घटना का सफल अनावरण करते हुये थाना कासना पुलिस द्वारा सिरसा गोल चक्कर के पास से घटना को कारित करने वाले 03 अभियुक्त 1. मौहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल हकीम निवासी रुकनसराय थाना नगर कोतवाली बुलन्दशहर हाल पता नीयर मैट्रो स्टेशन जाफराबाद दिल्ली उम्र करीब 35 वर्ष । 2. धर्मेन्द्र पुत्र सूरजपाल निवासी नट मढैया थाना बीटा -2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 20 को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 137 नल टौंटी व 04 शावर व 04 वाशविशन टौंटी व 01 बैट्रा व 02 इनवर्टर व 01 ग्लेंडर मशीन व 01 गैस कटर व 01 समर सिबल मोटर व 01 आरी लोहा काटने वाली व 5 बण्डल वायरिंग के तार व 03 प्लास व 01 कटर व 01 कटर तार छीलने वाला व 07 पेचकस व 02 हथौडी व 50 हजार रूपये नगद तथा 01 आई-10 कार नं0 डीएल 9सी जैड 2379 बरामद हुये । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 293/2023 धारा 380 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है व मु0अ0सं0 10/2024 धारा 414 भादवि पंजीकृत किया गया है ।