थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा दिनांक 23.01.2024 को रवि काना गैंग के 01 अभियुक्त प्रहलाद पुत्र अन्तराम उर्फ हंसराज सिंह निवासी गोपी का पुरा निकट भुइया बाबा का मन्दिर बडा गाँव थाना बाह जनपद आगरा को एटीएस गोलचक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त शातिर किस्म का स्क्रैप माफिया हैं जिसका एक सक्रिय गैंग है इस गैंग का गैंग लीडर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेन्द्र निवासी ग्राम दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर है एवं 1.राजकुमार नागर 2.तरून छोंकर 3.अमन 4.विशाल 5.अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह 6.महकी नागर उर्फ महकार 7.अनिल 8.विक्की 9.अफसार 10.राशिद अली 11.आजाद नागर 12. विक्की उर्फ दौलतराम 13.विकास नागर 14.कु0 काजल झा 15.मधु, इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है, अभियुक्त प्रहलाद पुत्र अन्तराम उर्फ हंसराज सिंह जो रवि काना के गाडी को चलाता था एवं गाडी को नांकों एवं चौराहों पर खडा कर गैंग लीडर रवि काना के अवैध माल/स्क्रैप के ट्रकों को निकलवाने व उनकी स्थिति गैंग लीडर रवि काना को बताने का कार्य करता है । इस गैंग के विरूद्ध थाना बीटा-2 परमु0अ0स0 002/2024 धारा 2(b)I,2(b)iii,2(b)iv,2(b)viii,2(b)xi , 2(b)xii/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 थाना बीटा 2 ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर बनाम 16 नफर अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। गिरोह के सदस्य/ अभियुक्तगण अनिल, राजकुमार नागर , विकास नागर , आजाद नागर , राशिद अली व अफसार अली व विक्की उर्फ दौलतराम को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है । शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।