सांवलियाजी सेठ के भंडार से निकले 08 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए, अभी गिनती जारी,,,। - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 13 जनवरी 2024

सांवलियाजी सेठ के भंडार से निकले 08 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए, अभी गिनती जारी,,,।

सांवलियाजी सेठ के भंडार से निकले 08 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए, अभी गिनती जारी,,,।



छत्तीसगढ़ : मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 08 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए। गत दिनांक 10 जनवरी 2024 को भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था। 

चतुर्दशी को गणना के पहले चरण में 06 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। शेष बची राशि की गणना शुक्रवार को दुसरे चरण में की गई।

दूसरे चरण की गणना में 02 करोड़ 75 लाख 05 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। दोनों चरणों में की गई गणना में अब तक कुल 08 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। 

शेष बची राशि की गणना कल शनिवार 13 जनवरी को की जाएगी।

आज शुक्रवार को दूसरे चरण की गणना करने के दौरान श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, मंदिर मंडल बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शम्भू सुथार, सदस्य व कपासन प्रधान भेरुलाल चौधरी, सदस्य भेरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर, मण्डफिया थाना प्रभारी शीतल गुर्जर, सम्पदा अधिकारी कालु लाल तेली, हरलाल गूर्जर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे।

Pages