स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई और मूर्ति की बंगीय समाज द्वारा उतारी गई आरती,,,।
वाराणसी : स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती के पर शुक्रवार को विजया तिराहा स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की पूजा अर्चना की गई।बंगीय समाज द्वारा स्थापित मूर्ति का पूजन पं. कुबेर और पं. माधव ने कराया।
पूजा अर्चना के बाद बंगीय समाज के पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की आरती उतारी। वहां उपस्थित सारे भक्तोंजनो में प्रसाद वितरित किया गया।
इस अनुष्ठान में विधायक डॉ. नीलकण्ठ तिवारी, प्रो. विश्वेश्वर भट्टाचार्या, प्रो. बिन्दु लाहिड़ी, डॉ. जया राय, डीसी इंग्लिश स्कूल के सारे शिक्षका गण, दीपककान्ति चक्रवर्ती, आशीष दास, अमर बोस, इन्दुभूषण भट्टाचार्या, श्यामा प्रसाद राय, सोमा चौधुरी, तुलिका भट्टाचार्या, कविता मालवीय, विजय मिश्रा, तपन मिश्र, शिवाजी देशमुख, चन्द्रशेखर मल्लिक, सौग़त प्रसाद भट्टाचार्या, अभिषेक चौधुरी आदि उपस्थित थे।
सम्पूर्ण अनुष्ठान का आयोजन बंगीय समाज वाराणसी के सचिव देवाशीष दास ने किया।