राजधानी दिल्ली में मुख्य मार्ग पर दो जगह मैन हॉल के ढक्कन टूटे हुए हैं पिछले 15 दिनों से देखने वाला कोई नहीं
न्यू दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मुख्य मार्ग पर मैन हॉल के दो ढक्कन टूटे हुए हैं रोड नंबर C/N/174 भिक्षम लाल शर्मा मार्ग ओल्ड सीलमपुर शंकर नगर वेस्ट सीलमपुर
शाहदरा न्यू दिल्ली इस मुख्य मार्ग पर दो जगह मैनहोल के ढक्कन टूटे हुए हैं पहले साद समाज मंदिर चौकी के पास ढक्कन टूटा हुआ है जिसमें स्थानीय निवासियों ने लकड़ी में लाल कपड़ा बांधकर झंडा लगाकर संकेतक लगा दिया है जिससे बड़ी दुर्घटना न हो पाए दूसरा ढक्कन महज 7 मीटर की दूरी पर टूटा हुआ है यहां से गुजरने वाले राहगीर अक्सर चोटिल हो रहे हैं स्थानीय निवासियों एवं राहगीरों ने इन ढक्कानों को 15 दिनों से टूटा बताया है रहागीर मनोज राघव पूजा शिवानी मित्तल आशी जैन आशीष मित्तल सुरेश चंद दमयंती देवी वह अन्य राहगीरों ने बताया कई बार यहां के नगर निगम कर्मचारियों को शिकायत की गई लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की यहां से गुजरने वाले राहगीर समाजसेवी अरुण तोमर ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर नगर निगम मेयर व अन्य लोगों को की है तोमर का कहना है किसी भी क्षेत्र में इस प्रकार की शिकायतों पर निगम कर्मियों को जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए जिससे अप्रिय कोई घटना न घटित हो