योजनाओं का लाभ राजनगर में लेकर पहुंची मोदी की गारंटी वैन
राजनगर ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इस यात्रा से जहां लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है, वहीं मोदी गारंटी की गाड़ी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जा रही है । बताते चलें मोदी सरकार की गारंटी योजना के तहत संकल्प रथ गुरुवार को मधुबनी जिला क्षेत्र अंतर्गत राजनगर के सतघारा अवस्थित पब्लिक पुस्तकालय परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर, किसान सलाहक स्वास्थ्य विभाग के आशा, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका व ए.एन.एम. एवं स्वच्छता कर्मी समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने स्टॉल्स और प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक मृत्युंजय कुमार कुंदन ने किया । वहीं मौके पर मौजूद अमरनाथ प्रसाद, आईटी सेल प्रमुख राजीव झा, रामलखन राय, विनोद राय, रामा सिंह, अखिलेश ठाकुर, संतोष कुमार महतो, गौरी शंकर ठाकुर आदि लोगों ने अपने-अपने विचारों को रखा । वही मौसम कुमार गुप्ता ने सभी का गर्म जोशी से स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापन किया । उक्त जानकारी भाजपा जिला मंत्री सह सोशल मीडिया संयोजक मीनाक्षी श्रीवास्तव ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान दी ।