शादी की सालगिरह दंपति ने मनाई गरीबों के बीच जरूरतमंदों को खाना कपड़ा और कंबल किया वितरण - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 24 जनवरी 2024

शादी की सालगिरह दंपति ने मनाई गरीबों के बीच जरूरतमंदों को खाना कपड़ा और कंबल किया वितरण

 शादी की सालगिरह दंपति ने मनाई गरीबों के बीच जरूरतमंदों को खाना कपड़ा और कंबल किया वितरण


वी पी एस खुराना

मथुरा : मथुरा  मानवता की अलग ही अलख जगा रही हैं।  रोटी बैंक श्री मुरलीवाला समिति आपको बता दें हमेशा सुर्खियो में रहने वाली रोटी बैंक ने अपनी टीम की सद्स्य कुसुम चौधरी शिक्षिका व उनके पति अशोक कुमार ने दिल्ली से आकर महावन वृद्धा आश्रम में आकर वृद्धजनों के साथ मनाई रोटी बैंक श्री मुरलीवाला की सद्स्य कुसुम चौधरी एक शिक्षक हे जो दिल्ली निवासी हैं शिक्षिका रोटी बैंक के साथ हमेशा अपनी खुशियां शेयर करती है कभी जरूरतमंदों के लिए खाना कभी कपड़े कभी कम्बल प्रोग्राम करती ही रहती है

अब कुसुम चौधरी की शादी की 25 वी सालगिरह थी तो  शिक्षिका ने अबकी बार दिल्ली से आकर अपनें पति के साथ महावन वृद्धा आश्रम में मनाई वहा रह रहे बुजुर्गों के साथ केक काटा फिर अपनें हाथो से सभी बुजुर्गों को केक खिलाया फिर सभी को भोजन कराया गया सभी बुजुर्गो बहुत आंनद लिया  दोनों को ढेर सारा प्यार व आर्शीवाद दिया जैसे ही हम लोग वहा से चलने लगे तो बुजुर्गो ने दीदी पकड लिया और दोनो तरफ से अश्रुधारा बहने लगी इस मां बेटी व पिता पुत्री के प्रेम को देखकर हर किसी की आंखों में आसू थे  अशोक कुमार तो जब तक आश्रम में रहे उनकी आंखों से तो बस आंसू ही निकलते रहे  वहा रह रहे बुजुर्गो की पीड़ा सुनसुन कर उनका बेहाल था टीम के सदस्यों ने सबको प्यार से भोजन परोसा सेवा में साथ रहे शिवकुमार सोनी हेमलता सोनी  यतेन्द्र प्रताप सिंह जितेन्द्र सिरोही अशोक पाठक पायल वर्मा   रंजीत सिंह गिरधारी लाल मौजूद रहे।

Pages