सांसद आपके द्वार कार्यक्रम हुआ संपन्न
नोएडा: ‘‘सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के दौरान आज दिनांक 23 जनवरी 2024 (मंगलवार) को जेवर विधानसभा के श्री द्रोणाचार्य डिग्री कालेज दनकौर नगर, घरबरा, जगनपुर, मुरषदपुर दनकौर, अट्टा गुजरान, औरंगपुर, गुनपुरा, उस्मानपुर, डेरीन , दनकौर, पारसौल, भट्टा, सक्का, नगर पंचायत दनकौर में ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना। क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे जनता के बीच पूंछा कि जितनी भी केन्द्र एवं प्रदेष की योजनायें चल रही है वह मिल रहा है या नहीं मिल रहा है। वहां पर उपस्थित नागरिको ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ मिल लगभग मिल रहा है। हम इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते है।
जिला पंचायत द्वारा भी इस क्षेत्र का विकास कराया गया है एवं कई योजनाओं से भी इस क्षेत्र में विकास हुआ है।
कल हुये आयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा जो इतनी भव्य एवं अलौकिक थी जिसको पूरे देष ही नही बल्कि विश्व ने भगवान श्रीराम के इस आयोजन को लाईव देखा और अपने को बहुत ही शौभाग्यशाली माना कि आज हम भव्य एवं दिव्य आयोजन के साक्षी बने। मेरी ओर से आपसभी को इस भव्य आयोजन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभमकानाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान को आपने माना और कल दीवाली से भी बड़ी दीवाली मनाई और अपने-अपने घर पर ज्योति जलाकर भगवान श्रीराम के आगमन का स्वागत किया। आपसभी का मुझे सदैव आशीर्वाद मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा हम और सरकार मिलकर इस क्षेत्र के विकास में लगे है जो कार्य हो चुके है और जो कुछ कार्य बाकी है वह भी जल्द ही पूर्ण होगे। जेवर क्षेत्र का विकास बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है क्योकि एषिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है जल्द ही इसका शुभ आरंभ भी किया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक विषाल जनसभा जो मेरी लोकसभा गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के सिकन्द्राबाद विधानसभा में होगी जिसमें माननीय प्रधानमंत्री सभी को संबोधित करेंगे जिसमें करोडो रूप्ये की परियोजनाओं का भी घोषणा करेंगे । आपसभी अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंचकर प्रधानमंत्री का उदबोधन सुने एवं विकसित भारत के लिए अपना योगदान दे।
इस कार्यक्रम के दौरान पंकज कौषिक, हरिदत्त शर्मा, अतुल प्रधान, सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, जय प्रकाष नागर, बलराज नागर, ओमकार भाटी, नयनवीर सरपंच, सतवीर ठेकेदार, अलाउद्दीन, राहुल, सुमित पंडित, नवीन शर्मा आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।