अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बेटी क्लब दारा सुंदरकांड पाठ और धार्मिक कीर्तन हुआ आयोजन
मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे जब श्रीराम आएंगे -आकांक्षा रावत
रंगोली बनाकर दीपोत्सव मनाया भगवान श्री राम की जय कारे लगाएं
दतिया : अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर जिले की सामाजिक संस्था विवेकानंद युवा मंडल नवांकुर और बेटी क्लब दतिया के संयुक्त तत्व में सुंदरकांड पाठ और धार्मिक कीर्तन का आयोजन राजगढ़ फाटक स्थित कार्यालय पर किया गया जिसमें बुंदेलखंड के प्रसिद्ध गायक कलाकार संतोष श्रीवास्तव ने अपने मंडली के साथ सुंदरकांड पाठ किया और कीर्तन करते हुए धार्मिक गीतों से भक्ति में माहौल निर्मित कर दिया उपस्थित सभी श्रीराम भक्तों ने टीवी पर लाइव प्रसारण देखकर शुभ मुहूर्त मे अपने मंदिर पर भगवान श्री राम की विधि भक्ति पूजा अर्चना की रामोत्सव मनाया इस अवसर पर बेटी क्लब दतिया की अध्यक्ष आकांक्षा रावत ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए गौरव का अक्षर है जब हमारे राम लाल अपने नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हो रहे हैं यह हमारे सनातन धर्म का गौरव है पूरे देश में दीपावली पर की तरह रामोत्सव मनाया जा रहा है इस अवसर पर मीना श्रीवास्तव भारती गुप्ता सुमन देवी रावत श्रीमती अंजू रावत रागिनी सक्सेना सीमा रावत पंडित राजकुमार रावत अशोक श्रीवास्तव प्रमोद रावत प्रेम कुमार रावत प्रमोद सक्सेना अरविंद गुप्ता आसाराम कुशवाहा लोकेंद्र सिंह यादव यश कमरिया श्रेयस रावत आदि लोग उपस्थित रहे