जो खुद किसी लायक नही वो दुसरो को बर्बाद करने के ख्वाब देख रहे है-इंजीनियर लख्मीचंद यादव - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 10 जनवरी 2024

जो खुद किसी लायक नही वो दुसरो को बर्बाद करने के ख्वाब देख रहे है-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

 जो खुद किसी लायक नही वो दुसरो को बर्बाद करने के ख्वाब देख रहे है-इंजीनियर लख्मीचंद यादव


लखनऊ में किसी यादव मचं सामाजिक संगठन का कोई प्रोग्राम आयोजित हुआ है जो अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा से निकले लोगो ने बनाया है वो मीडिया चेनल पर बेतुके बयान दे रहे है की इस बार यादव समाज सपा को वोट नही करेगा वो कह रहे है हम सपा का खुलेआम विरोध करेंगे और भी ना जाने वो श्री अखिलेश यादव जी को लेकर क्या-क्या बदजुबानी कर रहे है

हम उन दलालों से उन दुपल्लुओ से ये पूछना चाहते है क्या आप लोगो की समाज मे इतनी हैसियत है जो समाज आपकी बातों में आकर ऐसा गलत कदम उठाएगा? आप लोगो को यादव समाज इसीलिए दलाल कहता है और आपके संगठनों को यादव समाज इसीलिए दुकान कहता है क्योंकि आप लोग पद, टिकिट और पैसे के लालच मे इतने नीचे गिर चुके है आप कुछ भी कर सकते है।याद रहे श्री अखिलेश को कमजोर करने का मतलब यादवो का पतन होना है ये बात हमारी आप लोग याद रखे।

क्योंकि यादवो में नेताजी के बाद अखिलेश यादव इकलौते ऐसे नेता पैदा हुए है जिनकी लोकप्रियता का कोई जवाब नही है यूपी का 95% यादव समाज श्री अखिलेश यादव जी के साथ है और आगे भी रहेगा वही 36 बिरादरी के लोग श्री अखिलेश जी को बहुत पसंद करते है।आप लोग कितना भी नाच कूद करलो आपसे श्री अखिलेश यादव जी का कोई भी नुकसान नही होगा आपको मिलाकर ही हमने 5% वोटो को घटाया है आप जैसे मौकापरस्त लोग सपा को वोट देते भी कब है? आपको बता दे भारतीय जनसेवा मिशन श्री अखिलेश यादव के हाथों को और समाज को मजबूत करने के लिए ही गठित हुआ है

हमने पिछले 40 वर्षो में निरंतर इसी तरह झुण्डबाज़ों को,साजिशबाज़ों को षड्यंत्र बाज़ों को और गंदी राजनीत करने वालो को हर जगह गलत काम करने से रोका है इसलिए ही हमारे दुश्मन बड़ी तादात में हर जगह बन गए खैर हमारी संगत और हमारा नेटवर्क बहुत मजबूत था इसलिए ऐसे लोग हमारी कभी कोई छति नही कर पाए।

याद रहे जब श्री अखिलेश यादव मुख्यमंत्री या अन्य कुछ बन जाएंगे तो हम भी कम पावर वाले नही है आप सब इस बात को बखूबी जानते भी है इसलिए आप सभी सपा को मजबूत करे हम राजनीत से दूर रहकर सदैव आपकी हर विपत्ति और आपके हर दुख में साथ रहेंगे।

Pages