भाजपा राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह नागर ने, लाइव प्रसारण में लाभार्थियों से किया, सीधा संवाद
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
(जनपद:बुलंदशहर)
बुलंदशहर:जनपद के विकास खंड गुलावठी के ग्राम फकाना में आयोजित किए गए लाइव प्रसारण में बीजेपी राष्ट्रीय सचिव और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने सरकार की योजना का लाभ प्राप्त करने वाले तमाम लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। आपको बता दें,राज्यसभा सांसद ने इस मौके पर कहा कि,प्रत्येक पात्र को मिल रहे सरकारी योजनाओं के लाभ से आमजन के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सहित प्रमुख पति सुनील यादव, पालिका चेयरमैन शैलेश तेवतिया और पूर्व विधायक विमला सोलंकी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नवजात शिशुओं का अन्नपराशसन और महिलाओं की गोद भराई भी कराई। बताते चलें,कार्यक्रम का संचालन हरिओम डागर ने किया और उसमें उपस्थित अतिथिगणों ने इस मौके पर पात्रों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाणपत्र,उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरित किए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।