थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा, मोबाइल छीनने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से छीना गया 01 मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त मो0सा 0 बरामद
नोएडा। थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मोबाइल छीनने वाले 02 अभियुक्तों1. महावीर पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी मोहल्ला काछियान कस्बा व थाना गंजडुंडवारा जिला कासगंज हाल पता गली नं0 3 सुत्याना थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष ,2. अमन कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम सरावल थाना सिढपुरा जनपद कासगंज हालपता पप्पू का मकान ग्राम सुत्याना थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 24 वर्ष को कुलेसरा पुस्ता के पास से गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 19.02.2024 को अभियुक्त द्वारा, वादी के मोबाइल को छीनने की घटना कारित की गयी थी।