थाना ईकोटेक -1 पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा। थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0-14/2024 धारा 179/427/304ए भादवि के अंतर्गत वांछित अभियुक्त रोहताश पुत्र रामप्रकाश सिंह निवासी ग्राम नसीरपुर थाना औछा जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल पता आर.सी. 54 सचिन विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद को जीबीयू चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 15.02.2024 की रात्रि में अज्ञात वैगनआर यूपी 14 डीएन 0846 द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर स्कूटी में टक्कर मार दी थी, जिस कारण स्कूटी सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-14/2024 धारा 179/427/304ए भादवि पंजीकृत किया गया।