थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा, उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में फर्जी कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर परीक्षा देने आया फर्जी सोल्वर व परीक्षार्थी गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा, उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में फर्जी कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर परीक्षा देने आया फर्जी सोल्वर व परीक्षार्थी गिरफ्तार

 थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा, उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में फर्जी कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर परीक्षा देने आया फर्जी सोल्वर व परीक्षार्थी गिरफ्तार

 कब्जे से एक कूटरचित आधार कार्ड, कूटरचित एक प्रवेश पत्र, एक ओएमआर उत्तर पत्रक, एक प्रश्न पुस्तिका 12 वर्क, दो मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट साइज फोटों व एक काला पैन बरामद।


नोएडा।
थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा द्वितीय पाली में उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा, आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में फर्जी कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर परीक्षा देने आया फर्जी सोल्वर/अभियुक्त 1.बादल चौधरी पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम नेकपुर, थाना जहांगीरपुर, जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 19 वर्ष (फर्जी सोल्वर), 2.हरीशपाल अत्री पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम उदयपुर, थाना जहांगीरपुर, जिला बुलन्दशहर उम्र 25 वर्ष ( परीक्षार्थी) को परीक्षा केन्द्र ग्लोबल इंडियन इण्टरनेशनल स्कूल सेक्टर-71 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक कूटरचित आधार कार्ड, एक कूटरचित प्रवेश पत्र, एक ओएमआर उत्तर पत्रक, एक  प्रश्न पुस्तिका 12 वर्क, दो मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट साइज फोटों व एक काला पैन बरामद हुआ है।

फर्जी सोल्वर/अभियुक्त बादल ने पूछने पर बताया कि हरीशपाल अत्री का भाई आकाश पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम उदयपुर, थाना जहांगीरपुर, जिला बुलन्दशहर ने मुझसे कहा था कि मेरे भाई के बदले में परीक्षा केन्द्र पर आप परीक्षा दे दो तो मैं आपको 5 लाख रुपये दुंगा। मैंने लालच में आकर हाँ कर दी तथा आकाश ने मुझे 20 हजार रुपये पेटीएम के माध्मय से दिनांक 06.02.2024 को दिये थे और दिनांक 18.02.2024 को 99,999 रुपये फोन-पे यूपीआई माध्मय से दिये थे बाकी पैसे पेपर होने के बाद देना तय हुआ था। जिसके बाद मैं आकाश और हरीशपाल अत्री पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम उदयपुर, थाना जहांगीरपुर, जिला बुलन्दशहर उम्र 25 वर्ष (परीक्षार्थी) ने मिलकर हरीशअत्री के आधारकार्ड पर फोटों लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार किया। उसके बाद दिनांक 18.02.2024 की द्वितीय पाली की परीक्षा देने ग्लोबल इंडियन इंन्टरनेशनल स्कूल सै0-71 परीक्षार्थी हरीशअत्री के साथ आया था। परीक्षा के दौरान परीक्षा में बैठे बादल चौधरी को गिरफ्तार किया गया और बाहर इंतजार कर रहा हरीशअत्री भी गिरफ्तार किया गया। 



Pages