राज्यसभा सांसद की स्वर्गीय माता धर्मवती नागर की विधिवत पूजा अर्चना के साथ मनाई गई 13 वीं पुण्यतिथि - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

राज्यसभा सांसद की स्वर्गीय माता धर्मवती नागर की विधिवत पूजा अर्चना के साथ मनाई गई 13 वीं पुण्यतिथि

राज्यसभा सांसद की स्वर्गीय माता धर्मवती नागर की विधिवत पूजा अर्चना के साथ मनाई गई 13 वीं पुण्यतिथि

 अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)

(जनपद:बुलंदशहर)

👉विकलांग को ट्राइसाइकिल तो छात्रवृत्ति स्वरूप एवीएम स्कूल की प्रतिभावान और मेधावी छात्राओं को वितरित किए गए 25-25 हजार के चेक।   





बुलंदशहर:जनपद में नगर गुलावठी निवासी लोकप्रिय उधोगपति व भाजपा राष्ट्रीय सचिव,राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और पारस ग्रुप के एमडी नरेंद्र नागर की स्वर्गीय माता धर्मवती नागर की 13 वीं पुण्यतिथि मनाई गई,जिसमें नरेंद्र नागर सहित समस्त परिवार ने पंडित सुरेश चंद द्वारा किए गए हवन यज्ञ में आहुति देते हुए पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। आयोजित पुण्यतिथि पर नरेंद्र नागर द्वारा अपने परिजन की उपस्थिति में एक विकलांग को ट्राइसाइकिल तो छात्रवृत्ति स्वरूप नगर के एवीएम स्कूल की कक्षा आठ तक शिक्षा ग्रहण करने वाली प्रतिभावान और मेधावी छात्रा अंशु व कंचन को 25-25 हजार के चेक वितरित किए गए। बताते चलें,आयोजित कार्यक्रम में नगर और दूर दराज से आए गणमान्यजनों ने अपनी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

Pages