थाना फेस-2 पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित अवैध चाकू बरामद
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 21.02.24 को मुकदमा वादी द्वारा थाना फेस-2 नोएडा पर सूचना दी गयी कि मेरा साला विनीत कुमार ओला कम्पनी में गाड़ी चलाता है, जो कि दिनांक 21.02.24 को मेरे घर सेक्टर-105 में घायल अवस्था में आया और बताया कि वह(वादी का साला) गाजियाबाद से दीपक नाम के लड़के को अपनी गाड़ी से याकूबपुर बुकिंग कर लाया था जिसने याकूबपुर पहुँचकर वादी के साले को जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया था। वादी की सूचना पर थाना फेस-2 नोएडा पर मु0अ0सं0 75/2024 धारा 307 भादवि बनाम दीपक पंजीकृत किया गया था। थाना फेस-2 पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुये आज दिनांक 22.02.24 को उपरोक्त घटना का सफल अनवारण करते हुये घटना कारित करने वाले अभियुक्त-दीपक कुमार पुत्र शिव प्रसाद निवासी सेहुंडा, थाना बारा, जनपद प्रयागराज वर्तमान पता सेक्टर-87, नोएडा, गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष को थाना क्षेत्र के नया गांव पुस्ता से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित चाकू को मदरसन कम्पनी के पीछे की झाड़ियो से बरामद किया गया है।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा कार चालक से किराये को लेकर विवाद हो गया था, जिस कारण मैने कार चालक के ऊपर चाकू से जान से मारने की नीयत से प्रहार कर घायल कर दिया था फिर कार चालक चिल्लाने लगा था तो मैं वहां से भाग गया था और चाकू को वही झाड़ियों में फेंक दिया था।