गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
गौतमबुद्धनगर : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 20.02.2024 को दोपहर के समय कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अतिविशिष्ठ महानुभावों का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। भ्रमण/आवागमन के दृष्टिगत मार्ग पर पडने वाले निम्न स्थानों पर यथा-चिल्ला रेड लाईट, डीएनडी , डीएनडी लूप, फिल्मसिटी फ्लाईओवर, डीएलएफ सैक्टर 18, सैक्टर 27, एलीवेटिड मार्ग, सैक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी अण्डरपास, गिझौड चौक, सैक्टर 60, माडल टाउन, सैक्टर 33 शिल्प हॉट आदि के आस-पास अल्प समय के लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित/डायवर्जन किया जायेगा।
वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है-
1-चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाला यातायात सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर तिराहा से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
2-डीएनडी बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक से सैक्टर 18 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
3-फिल्मसिटी तिराहा से एलीवेटेड मार्ग होकर जाने जाने वाला यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
4-सैक्टर 60 से एलीवेटेड मार्ग होकर सैक्टर 18, डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 60 से सैक्टर 71, सिटी सेन्टर, सैक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
5-माडल टाउन सैक्टर 62 से सैक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात छिजारसी, सैक्टर 63, 64 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
6-सिटी सेन्टर से एनटीपीसी अण्डरपास होकर एडोब चौक की ओर जाने वाला यातायात सिटी सेन्टर से होशियारपुर तिराहा, गिझौड चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
7-एडोब चौक से एनटीपीसी अण्डरपास होकर सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात एडोब चौक से सैक्टर 54 चौकी तिराहा से गिझौड चौक, होशियारपुर से गन्तव्य को जा सकेगा।
8-आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग करे।