मारपीट मामले में दोनों पक्षो पर एनसीआर दर्ज - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

मारपीट मामले में दोनों पक्षो पर एनसीआर दर्ज

 मारपीट मामले में दोनों पक्षो पर एनसीआर दर्ज


सैफई (इटावा) मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने दो पक्षो के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया है।

प्रथम पक्ष के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम परसौआ निवासी अमन कुमार पुत्र सर्वेश यादव ने थाना सैफई में दर्ज कराई एनसीआर में दर्शाया गया कि वह रविवार शाम के समय सैफई जसवंतनगर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी की बतासे खा रहा था। इस दौरान बाइक सवार ग्राम झिगूपुर निवासी एक युवक अपने अज्ञात साथियो के साथ आकर गाली गलौज कर  लाठी व डंडों से मारपीट की जिससे पीड़ित के काफी चोट आई ।थाना पुलिस घायल का मेडिकल परीक्षण कराया।

दूसरे पक्ष के नगला सवी निवासी अतुल कुमार पुत्र अशोक कुमार नें दिए प्रार्थना पत्र में दर्शाया वह सोमवार सुबह 10:30 बाइक पर सवार होकर कृषि कार्य हेतु जेसीबी लेने के लिए सैफई पेट्रोल पम्प आया था। तभी कार में सवार सनी व देवा,शिवू ने मिलकर के उसके साथ मारपीट की जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई।

थाना पुलिस घायल का मेडिकल परीक्षण कराकर दोनों पक्षो की तरफ से एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Pages