महिला मित्र की गला घोटकर हत्या करने के बाद खुद भी लगा ली फांसी
बिजनौर।कीरतपुर थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा लाल निवासी लक्ष्मण ( 43 वर्ष ) पुत्र बाबू राम ने गांव की धर्मवती ( 46 वर्ष) की लगा घोटकर हत्या कर दी तथा इसके बाद लक्ष्मण ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि लक्ष्मण और धर्मावती में प्रेम संबंध थे किसी बात पर नाराज होकर लक्ष्मण ने धर्मावती को गला घोट कर मार दिया।किरतपुर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।सीओ व एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।मामले के आरोपी लक्ष्मण सिंह की पत्नी की कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है, धर्मवती तथा लक्ष्मण के घर आमने-सामने थे मृतक धर्मवती के दो बच्चे हैं जबकि लक्ष्मण के चार बच्चे हैं | बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी।