कमल भाटी बने समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

कमल भाटी बने समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव

 कमल भाटी बने समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव 



ग्रेटर नोएडा: समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव द्वारा समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन की घोषणा की गई। जिसमें गौतम बुद्ध नगर जनपद  के बिसरख गांव निवासी कमल भाटी को राष्ट्रीय सचिव नामित किया है।  कमल भाटी, लंबे समय से समाजवादी पार्टी में राजनीतिक कर रहे हैं और उनकी गिनती जिले के मजबूत युवा नेताओं में होती है। वह पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नजदीकी है। वह समाजवादी पार्टी को युवाओं में मजबूत करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं । उनके कर्तव्य निष्ठा और लगन को देखते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।  समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिलने से जिले में पार्टी पार्टी युवाओं के बीच में मजबूत होगी और वह पूरी ईमानदारी से अपने पद का निर्वाह करते हुए पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। इस मौके पर कमल भाटी ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान देकर पार्टी है हाइकमान ने जो  उन पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने के लिए  पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और समाजवादी पार्टी मजबूत बनाने के लिए पार्टी से लोगों को जोड़ते हुए आगामी लोकसभा में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने के लिए कार्य करेंगे।

Pages