मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर का किया गया भ्रमण
मुख्य सचिव ने रेडिसन ब्लू होटल नोएडा में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा यू0पी स्टार्ट अप फंड के संबंध में आयोजित इंटरएक्टिव सेशन में किया प्रतिभाग
मुख्य सचिव ने नोएडा के वेदवन पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण, पार्क की मूलभूत सुविधाओं की, की सराहना
वेदवन पार्क का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्य सचिव ने एडवर्ड कंपनी ग्रेटर नोएडा का किया भ्रमण
गौतम बुद्ध नगर : मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र ने आज जनपद गौतम बुद्ध नगर का भ्रमण किया। मुख्य सचिव जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम नोएडा के रेडिसन होटल ब्लू में पहुंचे, जहां पर उन्होंने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा यू0पी0 स्टार्टअप फंड के संबंध में आयोजित इंटरएक्टिव सेशन में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा सलामी दी गई एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया
इस अवसर पर भारत लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी )का अधिकारियों के द्वारा मुख्य सचिव को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से यू0पी0 स्टार्टअप फंड के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। मुख्य सचिव ने आयोजित इंटरएक्टिव सेशन में यू0पी0 स्टार्टअप फंड के संबंध में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए आईटी उद्योग से जुड़े निवेशकों से कहा कि आप सभी उत्तर प्रदेश में निवेश करें,उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से आपको भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा।
यू0पी0 स्टार्टअप फंड के संबंध में आयोजित इंटरएक्टिव सेशन में प्रतिभाग करने के उपरांत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नोएडा में बने वेदवन पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें लोकेश एम मुख्य कार्यपालक अधिकारी, संजय खत्री अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सतीश पाल अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, आर0पी0 सिंह महाप्रबन्धक (जल), महेन्द्र प्रकाश निदेशक (उद्यान), विजय रावल उप महाप्रबन्धक (सिविल), राजेश कुमार उप महाप्रबन्धक (विद्युत), आनन्द मोहन सिंह उप निदेशक (उद्यान) खण्ड-द्वितीय आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने लोगों में पुरातन भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं भारतीय सभ्यता के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से बनाये गये वेदवन पार्क की प्रशंसा की। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सनातन धर्म एवं वैदिक संस्कृति के प्रति लोगो में जागरूकता बढाने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जानी चाहिये तथा विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण भी किया जाना चाहिये। वेदवन पार्क मे लगे हुये म्यूरल्स एवं स्क्ल्पचर्स पर बार कोड लगाया जाये, जिससे आगन्तुकों को हमारी वैदिक पुरातन संस्कृति एवं ऋषियों मुनियों द्वारा किये गये योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी आडियों एवं वीडियो के माध्यम से उपलब्ध करायी जा सके तथा और अधिक जानकारी हासिल हो सकें।
वेदवन पार्क का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ग्रेटर नोएडा की एडवर्ड कंपनी पहुंचे, जहां पर उन्होंने रोबोट निर्माता एडवर्ड टेक्नोलॉजी कंपनी का बहुत ही गहनता के साथ भ्रमण किया। एडवर्ड टेक्नोलॉजी कंपनी के प्रबंधकों के द्वारा मुख्य सचिव को कंपनी में निर्माण किये जा रहे रोबोट के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। मुख्य सचिव ने कहा कि एडवर्ड टेक्नोलॉजी कंपनी के द्वारा मेक इन इंडिया एवं अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए एवं अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर मंडलायुक्त, मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे0, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण रवि कुमार एन जी, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, उप जिलाधिकारी सदर वेद प्रकाश पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण एवं एडवर्ड टेक्नोलॉजी कंपनी के प्रबंधक उपस्थित रहे।