63 जेवर विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बंकापुर के स्थान पर डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक केंद्र में बनाए जाएंगे मतदेय स्थल - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 12 मार्च 2024

63 जेवर विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बंकापुर के स्थान पर डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक केंद्र में बनाए जाएंगे मतदेय स्थल

 63 जेवर विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बंकापुर के स्थान पर डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक केंद्र में बनाए जाएंगे मतदेय स्थल


गौतम बुद्ध नगर :
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 63-जेवर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित मतदेय स्थल संख्या 317-प्रा० स्कूल बंकापुर क०नं० 1 व 318-प्रा० स्कूल बंकापुर क०नं० 2 का भवन जर्जर एवं ध्वस्त होने के कारण उप जिलाधिकारी, जेवर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 63-जेवर विधान सभा क्षेत्र द्वारा उक्त मतदेय स्थलों को डा० भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र बंकापुर में शिफ्‌ट किये जाने हेतु उपलब्ध कराये गये संशोधन प्रस्ताव को मा० भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। वर्तमान में उक्त मतदेय स्थल प्रा० स्कूल बंकापुर के स्थान पर डा० भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र बकापुर में बनाये जायेंगे।

Pages