इंस्टाग्राम पर छाई सिकन्दरा की रागिनी यादव - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 31 मार्च 2024

इंस्टाग्राम पर छाई सिकन्दरा की रागिनी यादव

इंस्टाग्राम पर छाई सिकन्दरा की रागिनी यादव

शिवानी कुमारी से प्रभावित होकर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना का सफर किया शुरू 

सोशल मीडिया पर अश्लीलता  फैलाने वालों पर लगे रोक : रागिनी यादव 

कानपुर देहात। आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई बायरल होने की होड़ में है। इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया  प्लेटफार्म पर लड़के लड़कियाँ वीडियो अपलोड कर वाहवाही लूट रहे है। कई युवतियों तो इसी का सहारा लेकर मायानगरी मुंबई तक मे पांव जमा चुकी है। 

होली के दिनों से कानपुर देहात जनपद के सिकन्दरा के पास स्थित बलियापुर गांव की रागिनी यादव का इंस्टाग्राम पर होली का रील्स वीडियो जमकर बायरल हो रहा है। यह वीडियो कानपुर में गंगा बैराज पर शूट किया गया था। रागिनी यादव के पिता सरोज यादव किसान है। रागिनी वर्तमान में बीएससी की छात्रा है और पढ़ाई के साथ साथ इंस्टाग्राम व यूट्यूब के लिए वीडियो भी बनाती है। 
रागिनी यादव से हमारे संवाददाता ने बात की तो रागिनी यादव ने बताया कि वह ग्राम अरियारी औरैया की शिवानी कुमारी की बहुत बड़ी फैन है और उनके वीडियो मुझे बहुत अच्छे लगते थे। रागिनी का कहना है कि शिवानी कुमारी के वीडियो देखकर उनके मन मे विचार आया कि वीडियो बनाना शुरू करें लेकिन जब मैंने वीडियो बनाने शुरू किए तो गांव के लोग मम्मी पापा को ताने देने लगे शुरू में तो मम्मी पापा ने रोक लगाई लेकिन मेरी लगन मेहनत देखकर वह सपोर्ट करने लगे। इंस्टाग्राम पर तीन चार वीडियो बायरल होने के बाद रागिनी के फैन्स घर आने लगे तो रागिनी के मम्मी पापा को बहुत खुशी हुई। रागिनी कहती है कि आजकल लड़कियों को इंस्टाग्राम पर बायरल होने का भूत सवार है आगे बढ़ने की होड़ में लड़कियां मान मर्यादा सब भूल रही है। लेकिन उनको यह सोचना चाहिए कि आगे बढ़ने के लिए अर्धनग्न या अश्लीलता परोसना ही जरुरी नही है। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगना चाहिए। रागिनी का कहना है कि शिवानी कुमारी जैसे साफ सुथरे वीडियो बनाकर भी  बायरल हुआ जा सकता है। 
आजकल रागिनी यादव की होली रील्स जमकर बायरल हो रही है इसे लगभग एक लाख सतासी हजार लोग देख चुके है।

Pages