सांसद डॉ महेश शर्मा ने विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया
डबल इंजन की सरकार में गौतमबुद्ध नगर की विकास यात्रा नई ऊंचाइयों को छू रही है-सांसद
नोएडा:-सांसद डा. महेश शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने नरेंद्र मोदी की गारंटी से समृद्धि एवं विकास के पथ पर अग्रसर गौतमबुद्ध नगर जनपद में एमएलसी श्रीचंद शर्मा की निधि से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया और कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में गौतमबुद्ध नगर की विकास यात्रा नई ऊंचाइयों को छू रही है।
‘‘गाँव चलो अभियान’’ के दौरान विधानसभा जेवर के ग्राम रौनीजा, रुस्तमपुर, भुन्नातगा, मकसूदपुर, उटरावली, मोहम्मदपुर, हाजीपुर, दूगली, झाझर, मारहरा, जौनचाना में जन संपर्क किया और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाएं आप सभी तक सीधे सीधे पहुंच रही है। प्रधानमंत्री का सपना है कि विकसित भारत संकल्प को लेकर हमसब प्रतिबद्व रहेंगें। मोदी की गारंटी है कि आने वाले समय में जो कार्य अभी पूर्ण नही हुए है उनको भी पूर्ण करेंगें और क्षेत्र का विकास करना हमारा संकल्प है इस क्षेत्र में भी लगातार सांसद, विधायक, एमएलसी एवं जिला पंचायत निधि से विकास निरंतर हो रहा है हमसब मिलकर इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूर्ण बहुमत की सरकार दें आप सभी ने मुझे अपना स्नेह दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में समृद्धि विकास और सुशासन का कमल खिलाने की अपील की।
‘
‘गांव चलो अभियान’’ के दौरान सतपाल तालान, सांसद प्रतिनिधि, सोनू वर्मा, सांसद प्रतिनिधि, धर्मेन्द्र पाटिल, संजीव शर्मा, बॉबी शर्मा, दिनेश भाटी, निकुंज शर्मा, नवीन शर्मा, सुमित बैसला, अतीक, ओमबीर चौहान, सुरेन्द्र चौहान, कपिल गुर्जर, सोविन्दर, ओमकार भाटी, नीरज शर्मा, विक्रम भाटी, सुनील भाटी, संजय रावत, प्रदीप अत्री, मनोज जैन, विनोद शोलंकी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।