50 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का किया लोकार्पण और शिलान्यास - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 16 मार्च 2024

50 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का किया लोकार्पण और शिलान्यास

 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का किया लोकार्पण और शिलान्यास


रिपोर्ट। मोहिनी दीपचंद्र

इटावा:-नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने लगभग 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का किया लोकार्पण और शिलान्यास

नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने बताया कि नगर की जनता के लिये सुविधाओं के लिये विकास कार्य कराए जा रहे है साथ ही बताया कि प्रमुख विकास कार्यो में नगर के चौराहों का और पक्का तालाब का सौन्दर्यकरण, जल भराव के निदान के लिये कई नालों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति के लिये वाटर कूलर समेत कई पम्प की स्थापना, काली वाह मंदिर का सौन्दर्यकरण, नगर की सीमाओं पर प्रवेश द्वार का निर्माण और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था समेत कई कार्य शामिल है।

चेयरमैन ज्योति गुप्ता ने आम जनमानस से अपील की है कि वो नगर को साफ स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नगर आपका है और साफ सुथरा रखना हम सबका कर्तव्य है।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व चेयरमैन नगर पालिका कुलदीप गुप्ता संटू, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी समेत नगर पालिका के सभासद और वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Pages