पलक झपकते ही आगरा पुलिस ने कर दिया केमिकल कारोबारी की हत्या का खुलासा
जनपद आगरा मुनीष अल्वी:-थाना हरीपर्वत क्षेत्र की विजय नगर कालोनी में सोमवार को लूटपाट के दौरान केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई। चार युवक दो बाइक पर सवार होकर आए थे। सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई। पत्नी से भी की मारपीट की है। बदमाश घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकालकर ले गए।इस घटना की सूचना पर तत्काल आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी ।
पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए केमिकल कारोबारी की हत्या में शामिल एक बदमाश को थाना हरीपर्वत क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।जिसको इलाज हेतु एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है ।घायल बदमाश के पास से एक तमंचा ,खोखा ,जिंदा कारतूस एंव कुछ नगदी व जेवरात व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई हैं ।बाकी तीन बदमाशों के लिए पुलिस की कार्यवाही एंव दबिश जारी है जल्द गिरफ्त में होंगे तीनों बदमाश।
पुलिस उपायुक्त नगर सूरज कुमार राय ने बताया कि सोमवार को थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक कारोबारी के साथ लूट एंव हत्या की घटना कारित हुई थी
उसी घटना में सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए थे एक अभियुक्त जिसका नाम राजू कुशवाह है जो फुटेज में पल्सर चलाते हुए देखा जा रहा है।
उसको थाना हरीपर्वत एंव एसओजी पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा ट्रेस कर लिया गया।
मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त बाइक को ट्रांसपोर्ट नगत में पार्क कर यहां से निकल रहा है इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए राजू कुशवाह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है ।प्राथमिक उपचार हेतु अभियुक्त को एसएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है ।