आबकारी टीम द्वारा देशी ,विदेशी ,बीयर की दुकानों एवं मॉडल शॉप की गई सघन चेकिंग - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

आबकारी टीम द्वारा देशी ,विदेशी ,बीयर की दुकानों एवं मॉडल शॉप की गई सघन चेकिंग

आबकारी टीम द्वारा देशी ,विदेशी ,बीयर की दुकानों एवं मॉडल शॉप की गई सघन चेकिंग

नोएडा:-लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व  पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं ज़िला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा  एवं  आबकारी निरीक्षक क्षेत्र–4  के नेतृत्व में एवम् थाना सैक्टर 63 एवम् थाना फेज-3 पुलिस की संयुक्त  टीम द्वारा बहलोलपुर, सेक्टर-66, ममूरा कार मार्केट, सेक्टर -59 मेट्रो स्टेशन , गढ़ी चौखंडीं एवं बसई देशी , विदेशी , बीयर  की दुकानों एवं मॉडल शॉप की सघन चेकिंग की गई ।  सभी अनुज्ञापियों को दुकानें  प्रातः 10 से रात्रि 10:00 बजे के बीच संचालन करने , दुकानों पर सी सी टी वी कैमरा दुकानों के अंदर एवम् बाहर भी कैमरों के लगातार संचालन को सुनिश्चित रखने के लिए कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए,स्टॉक रजिस्टर को पूर्ण करते हुए नियमानुसार संचालित करने को निर्देशित किया गया।

थाना विसरख क्षेत्र की दुकानें भी की गई चेक
 सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेंट्रल नोएडा  एवं  आबकारी निरीक्षक क्षेत्र–4  के नेतृत्व में एवम् थाना बिसरख पुलिस की संयुक्त  टीम द्वारा तिगरी, गौर सिटी , गौर सिटी मॉल एवं गौर सिटी सेंटर स्थित देशी , विदेशी , बीयर, मॉडल शॉप एवं प्रीमियम रिटेल  की दुकानों की  सघन चेकिंग की गई ।  सभी अनुज्ञापियों को दुकानें  प्रातः 10 से रात्रि 10:00 बजे के बीच संचालन करने , दुकानों पर सी सी टी वी कैमरा दुकानों के अंदर एवम् बाहर भी कैमरों के लगातार संचालन को सुनिश्चित रखने के लिए कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए,स्टॉक रजिस्टर को पूर्ण करते हुए नियमानुसार संचालित करने को निर्देशित किया गया।

Pages