रविवार को आगरा पहुंचा नौसेना कमांडो हरेश का शव. हर आंख से निकला आंसू - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 12 सितंबर 2022

रविवार को आगरा पहुंचा नौसेना कमांडो हरेश का शव. हर आंख से निकला आंसू

आगरा पहुंचा नौसेना कमांडो हरेश का शव. हर आंख से निकला आंसू

आगरा पहुंचा नौसेना कमांडो हरेश का शव. हर आंख से निकला आंसू विशाखापत्तनम में हृदय गति रुकने से हुई थी मौत. कोविड पॉजिटिव होने के कारण नहीं आ पा रहा था शव. परिजनों ने दिया था धरना

आगरा के खेरागढ़ के रहने वाले नौसेना कमांडो हरेश सिकरवार का शव चार दिन बाद आगरा पहुंचा. बेटे का शव देखकर परिजनों में चीत्कार मच गई तो वहीं यह दृश्य देख हर आंख नम हो गई. शहीद हरेश सिंह सिकरवार के शव के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सांसद राजकुमार चाहर सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी अंतिम संस्कार में पहुंचे.


बता दें कि खेरागढ़ के रहने वाले भोले सिंह सिकरवार का पुत्र हरेश कुमार सिंह भारतीय नौसेना विशाखापत्तनम में तैनात था. बताया जाता है कि गुरूवार सुबह चार बजे हरेश मैदान पर रेस को गया था और वहीं गिर गया. आनन फानन में अन्य साथी जवान उन्हें हॉस्प्टिल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर हरेश के मौत की सूचना आगरा में परिजनों को दी गई तो घर में कोहराम मच गया. पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. लोग हरेश का पार्थिव शरीर गांव में आने की राह देख रहे थे. इसी बीच सूचना मिली कि हरेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिस वजह से उसका पार्थिव शरीर आगरा नहीं भेजा जा सकता है. नौसेना अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी आगरा परिजनों को दी गई.

बेटे का शव आगरा न आने की सूचना मिलते ही परिजनों ने भूख हडताल शुरू कर दी थी. पिता व अन्य परिजन लगातार शव आगरा भेजने की मांग कर रहे थे. चार दिन बाद आज रविवार को हरेश सिकरवार का शव आगरा पहुंचा.

Pages