वार्ड 43 कड़कड़ मॉडल का पार्क बदहाली की कगार पर वर्षों से निर्माण कार्य नहीं हुआ
साहिबाबाद : साहिबाबाद ट्रांस हिंडन क्षेत्र में आने वाला कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 में रामलीला ग्राउंड पार्क बदहाली की कगार पर है इस पार्क का सौंदर्य करण कई वर्षों से नहीं किया गया यहां पर एक वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट भी लगाया गया लेकिन पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की भी दुर्दशा हो गई है यहां पर बच्चों के मनोरंजन के लिए भी झूले नहीं है पार्क की चार दिवारी तोड़कर आसमाजिक तत्व के लोग ग्रील तोड कर ले जाते हैं पार्क में हरी घास भी नहीं है बैठने की व्यवस्था भी नहीं है पार्क में लगी बेंच टूट चुकी है अटल योजना के तहत पूर्व में लगभग 60 से 65 लाख रुपए की लागत से पार्क का सौंदर्य करण होना था लेकिन पार्क का सौंदर्य करण पूर्ण रूप से नहीं हो पाया पिछले 15 वर्षों से पार्क की रेख देख करने के लिए माली नहीं है समरसेबल भी खराब पड़ा है यहां के निवासियों ने बताया नगर निगम पार्क की रेख देख नहीं करता पार्क में चारों तरफ गंदगी के अंबार लगे हैं स्थानीय निवासी विशाल रावल नरेश रावल सरिता राणा विनेश कुमार ने बताया नगर निगम वार्ड 43 के निवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है पार्क की शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है यहां के सामाजिक कार्यकर्ता अरुण तोमर क्षेत्र एवं वार्ड की शिकायतों को लेकर सदैव गंभीर रहते हैं तोमर ने पार्क की शिकायत ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीएम गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित मालिक को की है