थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से सोने के 02 कानो के झुमके, एक चैन तथा एक मंगलसूत्र व सोने के 02 डिजाइनदार कडे बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से सोने के 02 कानो के झुमके, एक चैन तथा एक मंगलसूत्र व सोने के 02 डिजाइनदार कडे बरामद

 थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से सोने के 02 कानो के झुमके, एक चैन तथा एक मंगलसूत्र व सोने के 02 डिजाइनदार कडे बरामद



 थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 748/2022 धारा 380 भादवि0 से सम्बंधित चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त 1. प्रमोद पुत्र प्रेमसिंह निवासी- ग्राम हमीरपुर बडायल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद हाल पता-पायलेट कालोनी ग्राम तिलपता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 32 वर्ष 2. सौरभ पुत्र वेदप्रकाश निवासी- वशीवांगर थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर हाल पता- पायलेट कालोनी ग्राम तिलपता थाना सूरजगपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 25 वर्ष को तिलपता गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त प्रमोद के कब्जे से सोने के 02 कानो के झुमके   , एक चैन तथा एक मंगलसूत्र व अभियुक्त सौरभ उपरोक्त के कब्जे से सोने के 02 डिजाइनदार कडे बरामद हुए है। 


घटना का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो मुकदमा उपरोक्त के वादी के घऱ पर रंगाई-पुताई का कार्य कर रहे थे और दिनांक 26.11.2022 को वादी के घऱ से उपरोक्त बरामद शुदा सामान/आभूषण चोरी करके फरार हो गये थे । वादी के द्वारा बरामद शुदा आभूषणो की कीमत करीब 06 लाख रुपये बतायी गयी है । 

Pages