थाना बिसरख पुलिस द्वारा 02 पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दा फाश करते हुये 04 शातिर चोरो को चोरी की 17 मोटर साइकिल व 01 चोरी की इलेक्ट्रानिक स्कूटी के साथ गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 22.12.2022 को कैप्सूल कट से 04 अभि0 1. बोबी पुत्र मदनलाल निवासी म0नं0 163, गली नं0- 03, भीम नगर, थाना विजय नगर, जनपद गाजियाबाद उम्र-22 वर्ष 2. सागर उर्फ टीटू पुत्र श्री भगवानदास निवासीः बहरामपुर, थाना जानी, जनपद मेरठ हाल पता- गली नं0-05 भीम नगर, थाना विजय नगर, जनपद गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष 3. शेखर पुत्र भजनलाल निवासी ग्राम बहरामपुर, थाना जानी, जनपद मेरठ हाल पता- गली नं0-08, भीम नगर, थाना विजयनगर, जनपद गाजियाबाद उम्र-19 वर्ष 4. लखप्रीत पुत्र प्रीतम सिंह निवासी- ग्राम तिगरा, थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली हाल पता बसंत विहार कॉलोनी, थाना बन्नादेवी, जनपद अलीगढ़ उम्र 28 वर्ष को चोरी की 17 मो0सा0 व चोरी की 01 इलेक्ट्रोनिक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध मे थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 844/2022 धारा 411/414/482/34 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तो द्वारा रैकी कर भीड भाड वाले स्थानो से मास्टर चाबी का प्रयोग करके जनपद गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद व दिल्ली से मोटर साइकिल चोरी कर सुनसान खाली पडी जगहो पर चोरी के वाहनो को छिपाकर अपने साथी लखप्रीत के माध्यम से अन्य जगहो पर बेच देते थे तथा उक्त गैंग द्वारा पूछताछ में बताया कि इनके द्वारा 50- 60 मो0सा0 को चोरी कर चुके है जिनको लखप्रीत के माध्यम से जनपद मेरठ व अलीगढ व अन्य जिलो में बेचना बताया है जिनके सम्बन्ध मे बरामदगी के प्रयास किये जा रहे। उक्त गैंग का सरगाना सागर उर्फ टीटू है जो पूर्व में भी जनपद गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर से वाहन चोरी में जेल जा चुका है व अभियुक्त बाबी थाना विजयनगर गाजियाबाद से बलात्कार के अपराध में जेल जा चुका है।