पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा के साथ रेस्टोरेन्ट/होटलों के मैनेजरर्स के साथ मीटिंग कर आगामी पर्व क्रिसमस/नववर्ष के उपलक्ष्य में होने वाली पार्टियों को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा, थाना प्रभारी सेक्टर 20/39/फेस 1 के साथ जीआईपी मॉल, गार्डन ग्लेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल व सेक्टर 18 के रेस्टोरेन्ट/होटलों के मैनेजरर्स के साथ सेक्टर 06 में एनईए के मीटिंग हॉल में मीटिंग कर आगामी पर्व क्रिसमस/नववर्ष के उपलक्ष्य में होने वाली पार्टियों को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मीटिंग के दौरान निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा जारी किये गये नियमों का पालन करते हुये आगामी पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराना है और सभी होटल/रेस्टोरेन्ट में लाईटों की उचित व्यवस्था हो, फायर सर्विस की व्यवस्था, एंबुलेंस रिजर्व टैक्सी व्यवस्था ,सभी सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हो, सभी गार्ड को किसी भी प्रकार के नशा करने की अनुमति न हो/नशे में न हो। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि यदि किसी भी अराजक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाई जाती है तो पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।