थाना दनकौर पुलिस द्वारा बल्वा के अभियोग में वांछित वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दनकौर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से जारी एक एनबीडब्ल्यू में वांछित अभियुक्त नवीन शर्मा पुत्र हरगोविन्द निवासी ग्राम ऊंची दनकौर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर सम्बन्धित वाद 1365/16 मु0अ0सं0 310/15 धारा 147/148/323/353/336/427/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना दनकौर व वाद-3641/16 मु0अ0सं0 311/15 धारा 147/148/323/353/336/427/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना दनकौर को ग्राम ऊंची दनकौर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त लम्बे समय से फरार था अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारन्ट जारी किया गया था ।