'11वें बीसीआर ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड 2022' कार्यक्रम के स्थान में हुआ बदलाव
अजय शास्त्री
नई दिल्ली। समाज व देश हित में कार्य करने वाले व्यक्तियों को 'बीसीआर अवार्ड' से सम्मानित किया जाता है वह चाहे किसी क्षेत्र से हो। हमेशा की तरह इस बार भी '11वें बीसीआर ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड 2022' आगाज़ हो चुका है और अंजाम तक पहुँचने के लिए तैयार है।
देश के कौने-कौने से नॉमिनेशन आने का सिलसिला अभी भी जारी है और चयन समिति द्वारा अवार्डियों का चयन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि 'बॉलीवुड सिने रिपोर्टर' (समाचार पत्र) द्वारा '11वें बीसीआर ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड 2022' का आयोजन 'मुक्तधारा ऑडिटोरियम, से बदलकर अब दिल्ली के YWCA, 1 - अशोका रोड, नियर बांग्ला साहिब गुरुद्वारा, नई दिल्ली-01 में 24 फरवरी 2023 को शाम 6 बजे कर दिया गया है। आप सभी लोग 24 फरवरी 2023 को नए स्थान YWCA, 1 - अशोका रोड, नियर बांग्ला साहिब गुरुद्वारा, नई दिल्ली-01 में पधारें।
कार्यक्रम के आयोजक अजय शास्त्री हैं, शास्त्री जी फिल्म निर्माता-निर्देशक व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) के संपादक-प्रकाशक होने के साथ-साथ 'नार्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट एसोसिएशन' के फाउंडर प्रेजिडेंट भी हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री राम चंद्र जांगड़ा जी शिरकत कर रहे है और अपने हाथों से देश - विदेश से चुनी गई महान हस्तियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में कुछ अदाकार व गायक परफॉरमेंस भी करेंगे। कार्यक्रम के सहायक बलदेव बेदी, रचना शर्मा, अरविन्द राठौड़, सतबीर पाँचाल हैं। आयोजक शास्त्री जी के मुताबिक कार्यक्रम में देश के मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा।