दादरी के छोलस गाव मे शिया समुदाय ने चांद की 13 तारिख को केक काट कर हजरत अली का जन्मदिन मनाया
ग्रेटर नोएडा: दादरी के छोलस गाव मे शिया समुदाय ने चांद की 13 तारिख को केक काट कर हजरत अली का जन्मदिन मनाया पहले इमाम इमामूल मुताकीन अमीरूल मोमिन शेरे खुदा, हाजत खां, हजरत अली, का जन्म आज ही दिन मुस्लमानो के पवित्र स्थल यानी खाने काबा मक्का में हुआ था।
आपके सबसे प्रिय बेटे इमाम हुसैन है जो कि कर्बला मे शहीद हुए थे। आपकी + शहादत भी नजफ इराक की मस्जिद कूफा में हुई। आपकी शादी मोहम्मद की इकलौती बेटी फातमा जेहरा से हुई थी । आपको इतिहास मे दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान माना जाता है।छोलस मे अली डे के मोके पर मौला अली नजर दिलाई और केक काटकर आपको याद किया गया। शिया समाज के सलमान रिज़वी”अफ़रोज़,नायब,रिज़वान,रिज़वी,ताकी,मुन्नान,फैजान रिज़वी मुख़्तार,यूसुफ़ आदि ने केक काटकर मोला अली का जन्म दिन मनाया रिज़वान रिज़वी ने बताया कि शाम को शिया जामा मस्जिद मे मिलाद हुईं
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद के दामाद और शिया मुस्लिम समुदाय के पहले इमाम हजरत इमाम अली का पैदाईश (जन्म दिन) बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। मुल्क में अमनचैन, सांप्रदायिक सौहार्द्र और खुशहाली के लिए दुआ की गई