मुकेश एक मिनट में 105 नकल पुशअप लगा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर इंडिया यूथ आइकॉन अवार्ड 2023 से सम्मानित
फरीदाबाद: दिल्ली फरीदाबाद में दशमेश प्लाजा में मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा मुकेश पुत्र यश यादव गांव शहबानपुर को एक मिनट में 105 नकल पुशअप लगा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर इंडिया यूथ आइकॉन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया इस अवार्ड कार्यक्रम में लगभग 12 राज्य से भी ज्यादा से लोग आए (पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश, कर्नाटक,पश्चिम बंगाल, तलंगाना, दिल्ली, राजस्थान, बिहार,
वापस लौटने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया और मोनिका यादव ने बढ़ाई दी , चरत यादव, मुकेश यादव, रामे यादव, सुरेंदर यादव, किरने प्रधान, शतबीर, अजीत यादव, महावीर यादव, तिलकराम, तनु, उज्जवल, विपिन, हिमांशु आदि