हरनहीं चौकी इंचार्ज की घोर लापरवाही क्षेत्रवासियों में भय - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

हरनहीं चौकी इंचार्ज की घोर लापरवाही क्षेत्रवासियों में भय

 

हरनहीं चौकी इंचार्ज की घोर लापरवाही क्षेत्रवासियों में भय

यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस/परशुराम यादव 

गोरखपुर : 

गांव की नाबालिक लड़की के साथ गांव का लड़के ने किया छेड़खानी व जबरन संबंध बनाने का किया प्रयास

संबंध बनाने पर विफल रहा लड़का तो लड़की को मारकर किया घायल

शोर मचाने पर लड़के ने नाबालिग लड़की को ईट से कुच कर व गला दबाकर मारने का किया प्रयास

 परिवार के लोगों ने 112 दी सूचना

घटना सुबह 7:00 बजे की है लड़की 7:00 बजे दुकान पर सामान लेने जा रही थी रास्ते में रोककर लड़का ने छेड़खानी व जबरन संबंध बनाने का क्या प्रयास

मामला बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी का है*

ग्राम प्रधान द्वारा चौकी इंचार्ज को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची हरनहीं पुलिस

घायल परी नाबालिक लड़की को 108 एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी उपचार के दौरान बांसगांव थाने को लिखित दी तहरीर

तहरीर पाते ही कार्यवाहक थानाअध्यक्ष लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी

लेकिन चौकी इंचार्ज हरनहीं द्वारा महिला अपराध को कैसे करेंगे निस्तारण

एक नाबालिग लड़की के साथ उनके हल्के में हुआ छेड़खानी लेकिन सूचना के बाद भी चौकी इंचार्ज व वीट सिपाही नहीं पहुंचे

शासन के फरमान को नहीं मान रहे चौकी इंचार्ज महिला संबंधित अपराध को त्वरित होनी चाहिए कारवाही लेकिन सूचना के बाद सोते रहे चौकी इंचार्ज

कुछ महीने पहले लड़के ने लड़की का फोटो बनाकर फेसबुक पर किया था वायरल लेकिन लड़की के परिवार वालों ने लोक लाज के कारण नहीं किया था कारवाही

Pages