जिला कारागार, आगरा, में निशुल्क दंत एवम नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
आगरा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली;उत्तर प्रदेश; राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा विवेक संगल के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, आज जिला कारागार, आगरा, में निशुल्क दंत एवम नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में लीगल एड डिफेंस काउंसेल सिस्टम के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद बंसल, जिला कारागार, आगरा के अधीक्षक पी डी सालोनिया, कारापाल/उप कारापाल हरवंश पांडे, के.पी. सिंह एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण के सचिव ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी द्वारा यह बताया गया कि आज जिला कारागार, आगरा में वरिष्ठ नेत्र विशेष चिकित्सक डॉ. संजय गोयल, डॉ. अवंति गोयल तथा दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. मेघा गोयल, डॉ. प्रदीप सिंह द्वारा निरूद्ध महिला एवं पुरुष बंदियों के नेत्र व दंत परीक्षण कर चश्मे एवम् दवाइयां वितरित की गईं। कुल 6 बंदी मोतियाबिंद से ग्रस्त पाए गए, जिन्हें ऑपरेशन हेतु संदर्भित किया गया, जबकि 4 बंदियों के नेत्र गंभीर रूप से संक्रमित पाए गए, जिन्हें वाह्य चिकित्सालय भेजकर, आधुनिक उपकरणों के माध्यम से परीक्षण,निदान व उपचार हेतु संदर्भित किया गया। 3 दंत रोग से पीड़ित बंदियों को आरसीटी हेतु संदर्भित किया गया।
इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के सचिव ज्ञानेंद्र त्रिपाठी द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 8,9 व 10को फरवरी को अपराधिक मामलों से संबंधित लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर में किया जा रहा है, जिसमें आप अपने वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर करा सकते हैं तथा दिनांक 11 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बैंक ऋण संबंधी तथा एन.आई. एक्ट वाद एवं चलानी वाद, आदि शमनीय अपराधिक वादों एवं परिवारिक वादों का, आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करा सकते है।