उपनिरीक्षक हरेश तिवारी द्वारा रिपोर्ट के आधार पर सुचित किया गया माननीय न्यायालय में ना हाजिर होने पर अग्रिम कार्रवाई कुर्की मे लाई जयेगी
यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस/रामा नन्द तिवारी
संत कबीर नगर : संत कबीर नगर मुकदमा अपराध संख्या 228/22 धारा 376 504 भा द वि व 5/ 6 पोक्सो एक्ट थाना बेलहर कला जनपद संत कबीर नगर के अभियोग में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेश तिवारी थाना बेलहर कला की रिपोर्ट के आधार पर माननीय न्यायालय जिला अपर सत्र न्यायाधीश पोक्सो एक्ट संत कबीर नगर द्वारा अभियुक्त सोनू निषाद पुत्र शिव कुमार निषाद निवासी डूहवा थाना बेलहर कला जनपद संत कबीर नगर के विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा 82 सीआरपीसी दिनांक 3.2.23 को जारी किया गया तथा अभियुक्त को दिनांक 2.3. 23 के पूर्व माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने हेतु आदेश दिया गया उपस्थित ना होने की दशा में कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।