भूखा नहीं रहेगा कोई ,खुल गई मां की रसोई
गौतमबुद्धनगर: नोएडा में समाजसेवियों ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की है उन्होंने एक ऐसे कार्य को अंजाम दिया है जो बेहद ही काबिले तारीफ है इस कार्य से अब कोई भी मजदूर ,गरीब ,असहाय फुटपाथ पर रहने बाले गरीब वर्ग के लोग भूखे नहीं सोएंगे अब ये सभी लोग पेट भरकर चैन की नींद सोया करेंगे ,समाजसेवियों के द्वारा एक रसोई का शुभारंभ किया गया है जिसका नाम दिया गया है मां की रसोई इस रसोई में मात्र 1 रुपए में भरपेट खाना मिला करेगा इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस रसोई में हर रोज मेन्यू बदला करेगा ,रोजाना बदल बदल कर खाना खाओ ।
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 122 में समाजसेवियों के द्वारा मां की रसोई का शुभारंभ किया गया जो कि एक सराहनीय पहल है इस रसोई में मात्र 1 रुपए भरपेट खाना मिला करेगा इसके साथ साथ हर रोज रसोई का मेन्यू भी बदला करेगा ,खाने में दाल -चावल ,राजमा -चावल ,कढ़ी-चावल ,पूड़ी-सब्जी आदि रहेंगी ।
समाजसेवी सुनील यादव ,प्रेमपाल कुमार ,रिंकू यादव,खालिद ,अशोक नगर ने बताया कि मां की रसोई से बहुत लोगों को फायदा पहुंचेगा और गरीब ,असहाय ,मजदूर ,फुटपाथ पर रहने बाले लोग अब भूखे नहीं रहेंगे उन्हें मां की रसोई से भरपेट खाना मिला करेगा ।