थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गिरोह के 10,000 रूपये के ईनामी गैंगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 20 मार्च 2023

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गिरोह के 10,000 रूपये के ईनामी गैंगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार

 

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गिरोह के 10,000 रूपये के ईनामी गैंगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार
 



ग्रेटर नोएडा
: थाना बीटा-2 द्वारा दिनांक 18/19.03.2023 की रात्रि में मु0अ0सं0-455/2022 धारा 2(ख)(1)/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 10,000 रूपये के इनामियाँ अभियुक्त साजिद खान पुत्र इख्तियार अली निवासी ग्राम बीघापुर थाना मौहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद को होंण्डा चौक के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय दो कारतूस जिंदा 315 बोर नाजायज बरामद हुए हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्त साजिद खान शातिर किस्म का चोर है जिनका एक गिरोह है जिसमें अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र देव सिह निवासी नगला जयलाल थाना मुहमदाबाद जिला फर्रूखाबाद गैंग लीडर व अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र देव सिह निवासी नंगला जयलाल थाना मुहमदाबाद जिला फरूखाबाद हाल पता पुत्तन का मकान बेगमपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर व साजिद गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं जो कि रेकी करके बंद पडे मकानों से चोरी कर अवैध धन अर्जित करते हैं । इस गिरोह के विरूद्ध करीब आधा दर्जन चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं। गिरोह पर नकेल कसने के लिए वर्ष 2022 में गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत कराया गया लेकिन अभियुक्त साजिद खान तभी से फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था । पुलिस टीम थाना बीटा-2 द्वारा दिनांक 18/19.03.2023 की रात्रि में थाना बीटा-2 के मु0अ0सं0-455/2022 धारा 2(ख)(1)/3 गैंगस्टर एक्ट  में वांछित एवं दस हजार रूपया के इनामियाँ अभियुक्त साजिद खान को होंण्डा चौक के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय दो कारतूस जिंदा 315 बोर नाजायज बरामद हुए हैं । थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गैंगलीडर अनुज कुमार व गैंग के सदस्य अनूप कुमार को पूर्व में ही नाजायज असलहों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।

Pages