थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा ट्रैक्टर व ट्राली को चोरी करने वाला नौकर (ड्राईवर) गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 20 मार्च 2023

थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा ट्रैक्टर व ट्राली को चोरी करने वाला नौकर (ड्राईवर) गिरफ्तार

 थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा ट्रैक्टर व ट्राली को चोरी करने वाला नौकर (ड्राईवर) गिरफ्तार

                  


नोएडा : थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 19.03.2023 को अपने मालिक का ट्रैक्टर व ट्राली चोरी करने वाले अभियुक्त गोविन्द यादव पुत्र पंचम यादव निवासी ग्राम शेरगढ़ थाना आदमपुर जिला अमरोहा को सेक्टर 47 से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर व ट्राली बरामद हुआ है । 

घटना का विवरण

        दिनांक 18.03.2023 को वादी के ट्रैक्टर रजि नं0 यूपी 14 डीबी 1174 व ट्राली चोरी करने की घटना के सम्बंध में थाना सेक्टर 24 नोएडा पर मु0अ0सं0 130/2023 धारा 381/411 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया था। घटना का मात्र तीन घण्टे बाद सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त गोविन्द यादव उपरोक्त को मय ट्रैक्टर ट्राली उपरोक्त के गिरफ्तार किया गया ।  

Pages