थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा, मार्केटिंग कम्पनी बनाकर करोड़ो की ठगी करने वाले महिला अभियुक्ता सहित (पति-पत्नी)02 अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से दो लक्जरी गाडियां टाटा हैक्सा तथा स्कोडा कूसेक (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये) बरामद की गयी
नोएडा: थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 239/22 धारा 420/409/323/506 भादवि व मु.अ.सं 250/2023 धारा 420/409/323/506 भादवि के अंतर्गत मार्केटिंग कम्पनी बनाकर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाली महिला अभियुक्ता सहित 02 अभियुक्तों विजय किशन जयसवाल उर्फ कृष्ण कुमार जयसवाल पुत्र सरदार सिंह निवासी बी-073 गुलशन इकेवाना सोसायटी सेक्ट 143 नोएडा गौतमबुद्धनगर 2. रश्मि जयसवाल पत्नी विजय किशन जयसवाल उर्फ कृष्ण कुमार जयसवाल पुत्र सरदार सिंह निवासी बी-073 गुलशन इकेवाना सोसायटी सै0 143 नोएडा गौतमबुद्धनगर को एफएनजी रोड़ अण्डरपास बहलोलपुर गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रम- अभियुक्त विजय किशन उर्फ कृष्ण कुमार जयसवाल व रश्मि जयसवाल उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि हमारे द्वारा भारत के अलग-अलग राज्यों एवं शहरों में जैसे गोवा, दिल्ली, बरेली और नोएडा में यूडिवो मार्केटिंग प्रा0 लि0 कम्पनी बनाकर भोले-भाले लोगों से आई.डी बनाने हेतु 11 हजार रुपए लेकर तथा उन्हे 4 माह बाद 44 हजार रूपये देने के नाम पर व सुनहरे भविष्य तथा जल्दी अमीर बनने के सपने दिखाकर कम्पनी में पैसा लगवाकर बोनस तथा अन्य लुभावने ऑफर देकर धोखाधड़ी तथा करोंड़ो रूपयों का गबन किया गया था।
अभियुक्तों का विवरणः
1-विजय किशन जयसवाल उर्फ कृष्ण कुमार जयसवाल पुत्र सरदार सिंह निवासी बी-073 गुलशन इकेवाना सोसायटी सै0 143 नोएडा गौतमबुद्धनगर मूल 2590 गली नं0 4 अस्थल मंदिर के पास संगम विहर नई दिल्ली दक्षिण दिल्ली 110062
2- रश्मि जयसवाल पत्नी विजय किशन जयसवाल उर्फ कृष्ण कुमार जयसवाल पुत्र सरदार सिंह निवासी बी-073 गुलशन इकेवाना सोसायटी सै0 143 नोएडा गौतमबुद्धनगर मूल 2590 गली नं0 4 अस्थल मंदिर के पास संगम विहर नई दिल्ली दक्षिण दिल्ली 110062
पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0सं0 239/22 धारा 420/409/323/506 भादवि थाना सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
2. मु0अ0स0 250/2023 धारा 420/409/323/506 भादवि थाना सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
3. 23/22 धारा 420,34 भादवि व धारा 3,4,5 प्राईज चिट एण्ड मनी सर्कूलेशन स्कीम (बैनिंग) एक्ट 1978 थाना नेव सराय दिल्ली
4. मु0अ0स0 4/2022 धारा 406,409,420,506,120बी भादवि व 3,5 दा गोवा प्रोटेक्शन ऑफ इट्रैक्ट ऑफ डिपौजिटर (फाईनैसंल स्टैवलिस ) एक्ट 1999 व धारा 4,5 प्राईज चिट एण्ड मनी सर्कूलेशन स्कीम (बैनिंग) एक्ट 1978 थाना ई0ओ0सी0 नौर्थ गोवा
5-मु0अ0स0 55/21 धारा 420,406,467,468,471,504,506 भादवि थाना बारादरी जनपद बरेली