पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर नवरात्र से पहले दो अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाने की मांग - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 21 मार्च 2023

पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर नवरात्र से पहले दो अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाने की मांग

 

पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर नवरात्र से पहले  दो अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाने की मांग


श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे कम पड़ जाएंगी दो रेलगाडिय़ां, नवरात्र में देवियों के दर्शनों के लिए उमड़ता भक्तों का सैलाब

चंबा के सांसद किशन कपूर ने कहा कि रेलगाडिय़ां चलाने के लिए रेल मंत्रालय से बात करेंगे

केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जल्द ही पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर अन्य रेलगाडिय़ां चलाई जाएंगीं। 


मोहित कोछड़ 

पठानकोट-अंग्रेजों द्वारा निर्मित पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर दो अतिरिक्त रेलगाडिय़ां चलाने की जोरदार मांग उठने लगी है। हालांकि अभी नूरपुर रोड़ से लेकर जोगिंद्रनगर के लिए दो रेलगाडिय़ां चल रही हैं, लेकिन इन रेलगाडिय़ों में काफी भीड़ होती है। यह दो रेलगाडिय़ां भीड़ के आगे कम साबित हो रही हैं। अब चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं तो इस दौरान हिमाचल प्रदेश के देवस्थलों के दर्शनों के लिए बाहरी राज्यों से श्रद्धालुओं का आगमन भी होगा। हिमाचल प्रदेश के अधिकतर देवस्थल रेलमार्ग किनारे हैं तथा श्रद्धालु रेलगाड़ी के माध्यम से ही वहां को जाते हैं। इस बार बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को देवस्थलों तक पहुंचने के लिए दिक्कत होगी।मौजूदा समय में चल रही दो रेलगाडिय़ां स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए नाकाफी हैं तो ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ में तो जनता को गाड़ी में जगह ही नहीं मिलेगी। लोगों ने कहा कि नवरात्र से पहले इस रेलमार्ग पर दो अतिरिक्त रेलगाडियां चलाई जाएं ताकि श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों को आवागमन करने में कोई परेशानी न हो। इस रेलमार्ग पर बरसात में चक्की पुल के बह जाने से रेलगाडिय़ों की आवाजाही बंद हो गई थी तथा बाद में नूरपुर रोड़ से जोगिंद्रनगर के लिए दो रेलगाडिय़ां चलाई गई थीं। लोग इस रेलमार्ग पर दो अन्य रेलगाडिय़ां शुरू करने की मांग सांसद किशन कपूर, सांसद अनुराग ठाकुर के समक्ष उठा चुके हैं तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दो अतिरिक्त रेलगाडिय़ां चलवाई जाएंगी। लोगों ने कहा कि रेलगाडिय़ां न चलने के कारण पिछले तीन सालों से कम श्रद्धालु हिमाचल में आ रहे हैं जिस कारण पर्यटन भी कम हो रहा है। लोगों ने रेल मंत्रालय, सांसद किशन कपूर व अनुराग ठाकुर से मांग उठाई है कि नवरात्र शुरू होने से पहले इस रेलमार्ग पर अतिरिक्त रेलगाडिय़ां चलाई जाएं।

जल्द चलाई जाएंगी दो ओर रेलगाडिय़ां

कांगड़ा -चंबा के सांसद किशन कपूर ने कहा कि रेलगाडिय़ां चलाने के लिए प्रयासरत हैं। नवरात्र में दो रेलगाडिय़ां चलवाने के लिए रेल मंत्रालय से बात करेंगे तथा जल्द ही रेलगाडिय़ां दौड़ेंगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बोल

केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जल्द ही पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर अन्य रेलगाडिय़ां चलाई जाएंगीं। इसके बारे में रेल मंत्रालय के बात की गई है।

इन देवस्थलों को जोड़ता है रेलमार्ग

कंडवाल स्थित नागनी माता मंदिर, नूरपुर स्थित नागनी माता मंदिर, नूरपुर स्थित बृजराज मंदिर, त्रिलोकपुर स्थित शिव मंदिर, जवाली स्थित बाथू दी लड़ी, जवाली स्थित मिनी हरिद्वार, कोटला स्थित माता बगलामुखी मंदिरए मसरूर मंदिर, बनखंडी स्थित माता बगलामुखी मंदिर, ज्वालामुखी स्थित ज्वाला माता मंदिर, कांगड़ा स्थित माता बज्रेश्वरी मंदिर, चामुंडा स्थित चामुंडा माता मंदिर, बैजनाथ स्थित शिव मंदिर। इस रेलमार्ग पर सात रेलगाडिय़ां अप व सात रेलगाडिय़ां डाउन की तरफ गुजरती थीं।

Pages