आज से फिर शुरू होगा आदि हिमानी चामुंडा मंदिर का काम - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 21 मार्च 2023

आज से फिर शुरू होगा आदि हिमानी चामुंडा मंदिर का काम

 आज से फिर शुरू होगा आदि हिमानी चामुंडा मंदिर का काम


तहसीलदार धर्मशाला एवं मुख्य अधिकारी गिरीराज ठाकुर बोले, खुद करेंगे दौरा, जल्द नया भवन होगा तैयार



मोहित कोछड़ 

धर्मशाला-धौलाधार की पहाडिय़ों से ठीक नीचे सामने वाली पहाड़ी में दस हजार फीट ऊंचाई पर स्थित आदि हिमानी चांमुडा का भव्य मंदिर नौ वर्ष पहले फरवरी 2014 को आगजनी की भेंट चढ़ गया था। आखिर नौ वर्षों के बाद अब आदि हिमानी चांमुडा मंदिर का नया भवन को जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा। काष्ठकुणी शैली संग कांगड़ा के प्राचीन मंदिर जैसे स्वरूप से आदि हिमानी मंदिर भवन को तैयार किया जा रहा है।   दो करोड़ से होने वाले मंदिर निर्माण के काम को अब तेज गति से पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कार्यों की समीक्षा व गति तेज करवाने के लिए तहसीलदार धर्मशाला एवं आदि हिमानी चांमुडा मंदिर के मुख्य अधिकारी गिरीराज  कुर खुद जल्द ही दौरा करेंगे। अब मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं और 22 मार्च से शुरू होने वाले नवरात्र के मौके पर कार्यों को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।14 किलोमीटर के पैदल मार्ग में चलने पर आदि हिमानी चांमुडा के दर्शन करने सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। गर्मियों के मौसम में अपनी तैयार होने वाली फसल को चढ़ाने के लिए भी कांगड़ा जिला के किसान बड़ी संख्या में मंदिर में दर्शन के लिए रवाना होते हैं। अब तक श्रद्धालुओं को आदि हिमानी चांमुडा के भव्य मंदिर निर्माण का इंतजार करना पड़ रहा था। लेकिन अब जल्द ही श्रद्धालुओं को नए रूप में मां आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के काष्ठकुणी शैली में दर्शन होंगे। इसके लिए प्रशासन व मंदिर प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, इससे अब युद्ध स्तर पर कार्य पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2017 के दौरान अनुमानित 1.04 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर के पुर्ननिर्माण कार्य को मजूरी मिली थी। लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों और बीच-बीच में कभी डिजाईन में फेरबदल होने की वजह से कार्य में विलंब होता रहा। हालांकि अब कुल दो करोड़ के बजट को मंदिर के पुननिर्माण के लिए खर्च किया जा रहा है। लेकिन अब हिमाचल प्रदेश के प्राचीन मंदिरों की तर्ज पर हिमानी चामुंडा मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है। 

हिमानी मुडा मंदिर के मुख्य अधिकारी गिरीराज ठाकुर ने बताया कि मंदिर के निर्माण को अब बर्फबारी के बाद तेज गति से पूरा किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

धर्मशाला के तहसीलदार एवं आदि हिमानी चांमुडा मंदिर के मुख्य अधिकारी गिरीराज ठाकुर ने बताया कि मंदिर के निर्माण को अब बर्फबारी के बाद तेज गति से पूरा किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन प्रसिद्ध यात्राओं के दौरान ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह खुद भी कार्यों की देखरेख के लिए खुद भी अपनी टीम के साथ आदि हिमानी चांमुडा मंदिर का दौरा करेंगे।

Pages