सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने होंगे भव्य कार्यक्रम
-बहुउद्देशीय शिविर के साथ विकासपरक विभागीय स्टॉल लगाकर दी जाएगी जानकारी
-प्रभारी मंत्री करेंगे उदघाट्न
सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर 23 मार्च को जनपद मुख्यालय नुमाईशखेत मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में बहुउद्देशीय शिविर के साथ ही विकासपरक विभागीय स्टॉल लगाये जाएंगे तथा स्वास्थ शिविर, आधार शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा व विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा, एक साल नई मिसाल कार्यक्रम अंतर्गत जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही गणमान्य व्यक्ति प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सजीव प्रसारण के माध्यम से संबोधित करेंगे। कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा।कार्यक्रम को भव्य बनाने व रूपरेखा तय करने हेतु अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल एवं मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई, जिसमें तय किया गया कि एक साल नई मिसाल कार्यक्रम नुमाईशखेत मेंआयोजित होगा। कार्यक्रम में समाज कल्याण, उद्यान, कृषि, पर्यटन, बाल विकास, उद्योग व ग्राम्य विकास विभागों द्वारा अपने-अपने लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए लाया जाएगा। सभी विभागों द्वारा विकासपरक स्टॉल लगायें जाएंगे। मंच के साथ ही साउंड, बैठने की व्यवस्था, एलईडी व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाएगी। पेयजल व्यवस्था जल संस्थान, जलपान व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जिम्मा शिक्षा व सूचना विभाग के पास रहेगा। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा थीम पर 24 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक विधानसभा/ब्लॉक स्तर पर भी बहुउद्देशीय शिविरों व चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कपकोट ब्लॉक में 25 मार्च, गरूड ब्लॉक में 27 व काण्डा में 29 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा,बैठक मे जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, मुख्य शिक्षाअधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।