जालंधर में लगने वाली जन माल लोक अदालत स्थगित, नई तिथि का ऐलान जल्द करेंगे - जिम्पा
मोहित कोछड़
चंडीगढ़-पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया है कि 20 मार्च को जालंधर में लगने वाली जन माल लोक अदालत स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की बहुत ज़रूरी व्यस्तताओं के कारण इसको आगे के लिये टाला गया है और मुख्यमंत्री भगवंत मान से दिशा-निर्देश लेकर नयी तिथि का ऐलान बहुत जल्द किया जायेगा।
जिम्पा ने कहा कि लोगों को राजस्व विभाग से सम्बन्धित सेवाओं और अन्य सहूलतें पारदर्शी तरीके के साथ देने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध है और उनकी मुश्किलों और समस्याओं का समयबद्ध तरीके के साथ समाधान करने के लिए वचनबद्ध है।